Translate

Monday, June 30, 2014

Soyabin Manchurian - सोयाबीन मंचूरियन

Soyabin Manchurian - Soya Manchurian - सोयाबीन मंचूरियन

हमें मंचूरियन खाने का मन होता है तो हम चाह कर भी नहीं बना पाते है, क्योंकि वेज मंचूरियन बनाने में काफी समय लग जाता है। इसीलिए आज मैं आपके लिए बहुत ही इजी और जल्दी बनने वाले सोयाबीन मंचूरियन बनाने जा रही हूँ, जो स्वादिस्ट भी है और बहुत ज्यादा पौष्टिक भी है और सबसे अच्छी बात यह है की आपके बच्चे इसे बहुत ही शौक से खाएंगे.


Soyabin Manchurian
Soyabin Manchurian
सामग्री :-
(4 लोगों के लिए)
सोयाबीन – 2 कप
सोया सॉस – ½ कप
सिरका - 2 चम्मच
टोमैटो सॉस - 4 चम्मच
बारीक़ कटा हरा प्याज - 6
कटा प्याज - 2
बारीक़ कटा लहसुन – 6-7 काली
बारीक़ कटा अदरक - 1 इंच टुकड़ा
बारीक़ कटी शिमलामिर्च - 2
हरीमिर्च पेस्ट - 4 टी स्पून  
कॉर्नफ्लोर - 5 टेबल स्पून
तेल - 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादनुसार


बनाने की विधि :-

सोयाबीन मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले आप सोयाबीन को 15मिनट पानी में भिंगो दीजिये।
फिर उसे पानी से निकल कर निचोड़ दीजिये और एक बरतन में सोयाबीन, 1/2चम्मच नमक, 1 चम्मच हरी मिर्च पेस्ट और 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छे से मिक्स कर के एक तरफ रख दीजिये।
अब चूल्हे पर एक कढ़ाई चढ़ाये और उसे गर्म होने दीजिये।
जब कढ़ाई गरम हो जाये तो उसमे एक चम्मच तेल डालिये और उसमे मेरिटिन किया हुआ सोयाबीन डालिये और उसे हल्का ब्रॉउन होने तक भून लीजिये।
अब भुने हुए सोयाबीन को एक तरफ रख लीजिये।
इसके बाद उसी कढ़ाई में एक चम्मच और तेल डालिये और जब तेल गरम हो जाये तब उसमे प्याज, हरी मिर्च पेस्ट, टोमैटो सॉस और बारीक़ कटा अदरक-लहसुन मिलाइये।
इसके बाद सोयाबीन डाल कर अच्छी तरह मिलाइये।
इन्हे 2 मिनट भुनने के बाद इसमें दो कप पानी डालिये और अच्छी तरह मिलाइये।
फिर इसमें सिरका, शिमलामिर्च और आवश्यक्तानुशार नमक मिलाइये और 5-7 मिनट धीमी आंच पर पकाइये।
अब बचे हुए कॉर्नफ्लोर को 3-4 चम्मच पानी में मिलाइये और इसे कढ़ाई में डाल दीजिये।
अब इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाइये।
अब आपका सोयाबीन मंचूरियन तैयार है आप इसे कटे हुए हरे प्याज से सजाकर गरमा - गरम सोयाबीन मंचूरियन सर्व कीजिये।
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका
http://lazizjaika.blogspot.in/

Sunday, June 29, 2014

Fruit Milk Shake - फ्रूट मिल्क शेक

 

Fruit Milk Shake - फ्रूट मिल्क शेक



 

Mix Fruit Shake
Mix Fruit Shake

सामग्री :-

(4 लोगों के लिए)
दूध – ½किलो
चीनी – 2 टेबल स्पून
फल का रस - 1 गिलास
बर्फ के टुकड़े – ½कप
बनाने की विधि :-
सबसे पहले आपको जो पसंद है उस फल का रस तैयार कर लीजिये। अब आप दूध को चूल्हे पर चढ़ाये जब दूध उबलने लगे तब उसमे आप चीनी मिलाइये ताकि चीनी दूध में अच्छी तरह से मिक्स हो जाये। जब दूध अच्छे से उबल जाये तब उसे चूल्हे से उतार कर थोरे देर तक यूँही रहने दे. अब दूध को ठंडा होने के लिए फ्रीज़ में रख दीजिये।जब दूध ठंडा हो जाये तब उसे फ्रीज़ से निकालकर उसमे फल का रस मिलाकर मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये। अब इस मिल्क शेक को गिलास में डालकर सबमे बर्फ का टुकड़ा डालिये और ठंडा फ्रूट मिल्क शेक सर्व कीजिये।

तैयार है आपका लज़ीज़ जायका

Friday, June 27, 2014

Banana Shake - Banana Milk Shake

Banana Shake - How to make Banana Milk Shake



Banana Milk Shake
Banana Milk Shake
 
सामग्री :-
(6 लोगों के लिए)
केला -2
ठंडा दूध - 2 गिलास
काजू - 6
बादाम - 6
वनीला आइसक्रीम - 1कप
चीनी - ½कप
बर्फ के टुकड़े - 6   

बनाने की विधि :-
सबसे पहले आप दूध को उबाल कर ठंडा होने के लिए फ्रीज़ में रख दीजिये। उसके बाद दूध, केला, चीनी और बर्फ के टुकड़े को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से फेंट लीजिये। अब इसे 6 गिलास में बराबर - बराबर डालकर उसके ऊपर वनीला आइसक्रीम डालिये और बादाम तथा काजू के छोटे - छोटे टुकड़ो से सजाकर ठंडा-ठंडा, कूल-कूल Banana Shake सर्व कीजिये।

तैयार है आपका लज़ीज़ जायका

Chocolate Milk Shake - How to make Chocolate Milk Shake

Chocolate Milk Shake - How to make Chocolate Milk Shake


Chocolate Milk Shake
Chocolate Milk Shake



सामग्री :-
चॉकलेट पाउडर - 2 टी स्पून
दूध- 1 लीटर
कॉफ़ी पाउडर – ½टी स्पून
चीनी – ½ कप
थोड़े से चॉकलेट
बर्फ़ के  टुकड़े - 4

बनाने की विधि :-
आइये अब हम Chocolate Milk Shake बनाते हैं। सबसे पहले हम एक ब्लेंडर लेते हैं और उसमें दूध (उबला हुआ और ठंडा किया हुआ) डालते हैं।  फिर उसमें चॉकलेट पाउडर, कॉफ़ी पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेते हैं। अब इस Chocolate Milk Shake को गिलास में डालते हैं और उसमे बर्फ का टुकड़ा डालकर, ऊपर से थोड़ा-थोड़ा चॉकलेट डालकर ठंडा-ठंडा Chocolate Milk Shake सर्व कीजिये।
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका

Wednesday, June 25, 2014

Aam ka panna- Mango Panna Recipe - आम का पन्ना

आम का पन्ना - Aam ka panna- Mango Panna Recipe






सामग्री :-
कच्चा आम - ½किलो
चीनी - 200 ग्राम 
भुना जीरा पाउडर - 2 tea spoon
काली  मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
काला नमक - स्वादानुसार
चीनी – 200ग्राम
पुदीना - एक गुच्छा

बनाने की विधि :-
 
सबसे पहले आम को अच्छे तरह से धो लीजिये और कूकर में डालकर दो सिटी आने तक उबाल लीजिये। जब आम उबल जाये तो उसे ठंडा कर के छिल लीजिये और उसके गुठली को निकाल कर आम को मिक्सी में डाल लीजिये और उसकेउसमे चीनी पुदीना डालकर पीस लीजिये। अब पीसी हुई आम को १ १/२  लीटर पानी में मिलाये। और उसमे काली मिर्च , भुना हुआ जीरा मिलाइये अब तैयार है आपका आम पन्ना अब इसमें बर्फ डालकर पुदीना से सजा कर ठंडा - ठंडा सर्व कीजिये।
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका

Badam Milk Shake Recipe - बादाम मिल्क शेक

बादाम मिल्क शेक - Badam Milk Shake Recipe

Badam Milk Shake Recipe
Badam Milk Shake Recipe


सामग्री :-

(दो लोगो के लिए)
दूध - ५०० ग्राम
बादाम - २०-२२
छोटी इलायची - २
चीनी - दो टेबल स्पून
बर्फ के टुकड़े - ४
 
बनाने की विधि :-
 
अगर आपको सुबह बादाम शेक बनाना है तो आप रात में ही बादाम को पानी में भिंगो दीजिये। अब भिंगोये हुए बादाम को अच्छे से छिल लीजिये। फिर ब्लेंडर में बादाम को डालिये, चीनी और इलायची भी डालिये और थोड़ा दूध डालकर अच्छे से पीस लीजिये।अब दूध को फ्रीज़ से निकालिये [दूध को उबाल कर ठंडा करना है ] और पीसी हुई सामग्री को ठन्डे दूध में मिलाइये और मिलाकर छनी से छान लीजिये। अब इनको गिलास में डालिये और बर्फ डालकर ऊपर से बादाम का टुकड़ा डालकर  सजाइये अब ठंडा - ठंडा बादाम शेक सर्व कीजिये। 
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका, बादाम मिल्क शेक - Badam Milk Shake Recipe।

Monday, June 23, 2014

पुदीने का शरबत - Pudina Juice Recipe

पुदीने का शरबत - Pudina Juice Recipe




पुदीने का शरबत - Pudina Juice Recipe
पुदीने का शरबत - Pudina Juice Recipe

 पुदीना का शरबत गर्मी के मौसम में बहुत ही लाभदायक होता है। यह पेट को ठंढा रखता है और लू से भी बचाता है। सबसे अच्छी बात यह है की इसे बनाना बहुत ही आसान है। आइये अब हम स्वादिष्ट पुदीना का शरबत बनाते हैं।
 

आवश्यक सामग्री:

चार लोगो के लिए-
 
पुदीना - एक गुच्छा
अदरक - एक छोटा टुकड़ा
नींबू रस - एक चम्मच
चीनी - एक कप
पानी - तीन गिलास
बर्फ का टुकड़ा - एक कप
पुदीना की पत्ती - सजाने के लिए
 

विधि:

पुदीने के गुच्छे को अच्छी तरह से साफ़ कर लीजिये और एक बर्तन में रख दीजिये। अब मिक्सी में पुदीना, चीनी, अदरक डालकर अच्छी तरह पीस लीजिये। अब पीसी हुई सामग्री को तीन गिलास पानी में मिलाइये और छान लीजिये। अब सबमे बर्फ मिलाकर चार गिलास में बराबर-बराबर डालकर सबमें नींबू का रस डालकर पुदीने से सजाकर ठंडा- ठंडा शरबत सर्व कीजिये।
 
पुदीना का शरबत बच्चों को जरूर पिलाइये। ये उनके सेहत के लिए भी अच्छा होता है और उनका मनपसंद भी।
 
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका.

Mango Shake Recipe - How to make Mango Shake - आम का शेक



आम का शेक - Mango Milk Shake Recipe





आम का शेक - Mango Shake Recipe
आम का शेक - Mango Shake Recipe
  


गर्मी की छुट्टियों में फलों का राजा आम और दूध एवं ड्राई फ्रूट्स से बना हुआ मैंगो शेक बच्चों के लिए बहुत स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक होता है। इसमें आम का स्वाद, दूध की ताकत और ड्राई फ्रूट्स की पौष्टिकता भरपूर मिलती है।  बच्चे भी बड़े मजे से इसे पीयेंगे। गर्मी में यह आपको और मेहमानों को भी ताजगी देगा। आइये आपका मानगो शेक चुटकियों में बनाते हैं। 
 

आवश्यक सामग्री:

 
पका हुआ आम – ½किलो
चीनी - 1 कप
उबला हुआ दूध - 1 किलो(ठंडा)
बर्फ का टुकड़ा – ½ कप
वनीला आइसक्रीम – 1 कप(आप चाहे तो कोई जरुरी नहीं है)
 

बनाने की विधि:

आम का छिलका उतार लीजिये और उसे मिक्सी में डाल दीजिये। फिर उसमे चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये। जब आम और चीनी मिक्स हो जाये तब उसमे दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये अब उसमे बर्फ का टुकड़ा डालकर मिला लीजिये।अब आप इसमें चाहे तो आइसक्रीम डालिये या मत डालिये। तैयार है आपका मनपसंद ठंडा - ठंडा मैंगो शेक अब आप इसे सर्व कीजिये।
 
तैयार है मनपसंद आम का शेक (Mango Shake)
 
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका.

Bundi-Rayta Recipe- How to make Bundi-Rayta - बूंदी-रायता

बूंदी-रायता - Bundi-Rayta Recipe

बूंदी रायता आप किसी भी स्वादिष्ट व्यंजन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके खाने को पचाता है और आपके जायके को मजेदार बनाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। आइये आपके लज़ीज़ जायके को और लज़ीज़ बनाते हैं।

बूंदी-रायता - Bundi-Rayta Recipe
बूंदी-रायता - Bundi-Rayta




सामग्री :-
दही – 250ग्राम
बेसन की बूंदी - 100ग्राम
भुना जीरा साबुत - 2 टी स्पून
हरी मिर्च - 2 बारीक़ कटी हुई
नमक - स्वादनुसार
काला नमक – ½चम्मच
 
बनाने की विधि :-
 
बूंदी रायता बनाने के लिए सबसे पहले बूंदी को पांच मिनट तक पानी में भिंगोये। जब लगे की बूंदी फूल के थोड़ी मोटी हो गई, तब उसे छननी से छान लीजिये और अलग रख लीजिये। फिर दही को मिक्सी में फेंट लीजिये। जब दही अच्छी तरह से मिक्स हो जाये तो उसमे बूंदी डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये और पांच से दस मिनट ढककर रख दीजिये।अब दही-बूंदी में कटी हुई हरी मिर्च, भुना हुआ जीरा और नमक मिला दीजिये। सबसे बाद में काला नमक मिलाकर सर्व कीजिये।
 
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका बूंदी-रायता

Sunday, June 8, 2014

Dal Makhani - दाल मखनी

दाल मखनी- Dal Makhani

दाल मखनी- Dal Makhani
दाल मखनी- Dal Makhani



सामग्री :-
साबुत काले उरद की दाल-- 150 ग्राम
साबुत राजमा -- 60ग्राम
सोडा—1/4 चम्मच
अदरक--2 इंच
हरी मिर्च--2
टमाटर—5(कटी हुई)
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
लालमिर्च पाउडर – 1 चम्मच
गरम मसाला – 1 चम्मच
जीरा साबुत—1/2 चम्मच
हींग -- 1 या 2 पिंच
नमक -- स्वादनुसार
हरी धनिया बारीक़ कटी हुई -- 2 टेबल स्पून
देशी घी -- 2 टेबल स्पून
क्रीम या मक्खन-- 3 टेबल स्पून
 
बनाने की विधि :-
राजमा और उरद को 5-6 घंटे पानी में भिंगो दीजिये। आइये अब हम इसे बनाते है दाल-मखनी। भिंगोये हुए राजमा और उरद को अच्छे से धो कर एक चुटकी सोडा और 1चम्मच नमक के साथ कूकर में तिगुने पानी के साथ उबाल लीजिये। राजमा और उरद जब तक उबाल रहे है तब तक बाकि की तैयारी कर लीजिये। टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को धो कर मिक्सी में पीस लीजिये। जब 3-4 सीटी लग जाये तो कूकर को चूल्हे से उतार लीजिये। अब कढ़ाई को चूल्हे पर चढ़ाइये जब कढ़ाई गरम हो जाये तो उसमे घी डालकर गरम कीजिये। अब उसमे जीरा और हींग डालिये। जब जीरा चटक जाये, तब उसमे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालिये। 5 से 7 मिनट भूनने के बाद उसमे हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर चलाइये जब मसाले अच्छी तरह से फ्राई हो जाये तब उसमे क्रीम डालकर तब तक चलाते रहे जब तक की मसाले के ऊपर तेल तैरने न लगे। अब इस मसाले में उबले हुए राजमा और उरद डालकर 4-5 मिनट तक पकाइये। फिर चूल्हे को बंद कर दीजिये और गरम मसाला डाल दीजिए। इस तरह लज़ीज़ जायका दाल-मखनी तैयार है। दाल मखनी को प्याले में निकाल कर मक्खन डालिये और धनिया पत्ते से सजाइये।
 
नोट:-
[अगर आप प्याज और लहसुन खाना पसंद करते है तो जीरा और हींग डालने के बाद इसे डाले।]
 
तैयार है आपका लज़ीज़ जायका (Laziz Jaika)।

Urad spinach recepie - पालक उरद की सब्जी

पालक उरद की सब्जी - Urad spinach recepie




पालक उरद की सब्जी - Urad spinach recepie
पालक उरद की सब्जी - Urad spinach recepie
 
सामग्री :-
पालक 1/2किलो
बेसन 2चम्मच
उरद दाल 150ग्राम
लालमिर्च पाउडर 1/2चम्मच
नमक स्वादनुसार
 
तड़का लगाने के लिए :-
साबुत जीरा 1/2चम्मच
हींग 1 चुटकी(1Pinch)
तेल 2 चम्मच
टमाटर 1 (कटा हुआ )
लहसुन 5 कली (कटी हुई)
अदरक 1छोटा टुकड़ा (कटा हुआ)
हरी मिर्च 2 कटी हुई
 
बनाने की विधि:–
उड़द पालक की सब्ज़ी उत्तर भारत में बहुत पसंद करते हैं। पालक उड़द की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पालक की मोटी डंडी को तोड़ कर अच्छी तरह साफ़ कर लीजिये। फिर पालक को अच्छी तरह से धो लीजिए। अब पालक को बारीक़ काट लीजिये और उड़द दाल के साथ कूकर में डाल दीजिये। फिर इसमें 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 पिंच हींग, नमक स्वादानुसार और 3 कप पानी डालकर कुकर बंद कर दीजिये। 3 सीटी लगने तक पकने दीजिये। अब कूकर खोलकर उसमे बेसन के घोल (आधा कप पानी में बेसन घोल लीजिये) को डालकर धीमी आंच पर एक सीटी और लगा लीजिये। जब तक कूकर की सीटी पूरी होती है तब तक तड़के की तैयारी कर लीजिये।
तड़का लगाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई को गरम कीजिये। फिर कढ़ाई में 2चम्मच तेल डालिये फिर 1/2चम्मच साबुत जीरा डालिये जब जीरा चटक जाये तब कटा हुआ टमाटर और कटी हुई हरी मिर्च डालकर 5से 7मिनट धीमी आंच पर भुने। अब कटी हुई लहसुन और कटी हुई अदरक डालिये। इसके बाद इसमें हींग डालिये। इस तरह आपका लज़ीज़ पालक उरद की सब्जी तैयार हो गई है। चूल्हे से इसे उतार लीजिये। अब इसमें घी डालकर रोटी या चावल के साथ गरमा - गरम सर्व कीजिए।

तैयार है आपका लज़ीज़ जायका