Banana Shake - How to make Banana Milk Shake
सामग्री :-
(6 लोगों के लिए)
केला -2
ठंडा दूध - 2 गिलास
काजू - 6
बादाम - 6
वनीला आइसक्रीम - 1कप
चीनी - ½कप
बर्फ के टुकड़े - 6
सबसे पहले आप दूध को उबाल कर ठंडा होने के लिए फ्रीज़ में रख दीजिये। उसके बाद दूध, केला, चीनी और बर्फ के टुकड़े को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से फेंट लीजिये। अब इसे 6 गिलास में बराबर - बराबर डालकर उसके ऊपर वनीला आइसक्रीम डालिये और बादाम तथा काजू के छोटे - छोटे टुकड़ो से सजाकर ठंडा-ठंडा, कूल-कूल Banana Shake सर्व कीजिये।
No comments:
Post a Comment